भक्ति, उत्साह और आस्था से गूंजा आंती माता दरबार, जल झूलनी एकादशी पर निकली भव्य शाही सवारी |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | आंती माता में इस वर्ष भी प्रतिवर्षानुसार जल झूलनी एकादशी के पावन अवसर पर निकाली गई भव्य शाही सवारी में श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में भक्तजन माता के दरबार में उपस्थित रहे और भक्ति भाव से नृत्य करते दिखाई दिए। तेज़ बरसात के बावजूद भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भीगी फिजाओं में ढोल-नगाड़ों की थाप, भजन-संगीत की मधुर धुन और हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

शाही सवारी के विशेष आकर्षण:

सुंदर म्यूज़िक बैंड पार्टी
मुंबई की विशेष ढोल-ताशा पार्टी
उज्जैन की तोप द्वारा फूल-गुलाल की वर्षा
श्री देव डीजे पार्टी
आतिशबाज़ी व पटाखों द्वारा भव्य आतिशबाज़ी
कोटा की प्रसिद्ध झांकियाँ (बड़े वीर हनुमान, नरसिंह अवतार, शिव अधूरी परिवार आदि)
छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ श्रद्धालुओं ने झूमते-गाते हुए माता के दरबार में हाजिरी लगाई और कहा कि ऐसे पावन अवसर का अनुभव जीवन में भाग्य से ही मिलता है।

 

Top