नीमच में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर परिषद् की विशेष व्यवस्था: 2 विसर्जन स्थल और 5 संग्रहण केंद्र निर्धारित |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नीमच शहर में गणेश प्रतिमा के विसर्जन एवं संग्रहण हेतु चयनित दो स्थानों पर प्रतिमाओं के विसर्जन एवं पांच स्थानों पर प्रतिमा संग्रहण की व्यवस्था की गई है।उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि दिनांक 6 सितम्बर शनिवार एवं 7 सितम्बर रविवार को शहर में गोमाबाई रोड स्थित संजीवनी तालाब एवं जयसिंहपुरा रोड स्थित शिवघाट पर मूर्तियों के विसर्जन की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार शहर में पिपली चौक नीमच सिटी, भारतमाता चौराहा फोर जीरो, बंसल चौराहा, पाटीदार छात्रावास ग्वालटोली, स्टेशन रोड गणेश मंदिर पर प्रतिमा संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं, जहां आम नागरिकों से गणेश प्रतिमा प्राप्त कर नगरपालिका के वाहन द्वारा ससम्मान विसर्जन स्थल ले जाए जाएगी।शर्मा ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि छोटी प्रतिमा संग्रहण केंद्रों पर ही तैनात कर्मचारियों को सुपूर्द करें एवं विसर्जन स्थल पर पहुंचने वाली प्रतिमाएं स्वयं विसर्जित न करते हुए वहां तैनात कर्मचारियों के माध्यम से ही विसर्जन कराएं ताकि किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।

Top