नीमच टुडे न्यूज़ | सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल धनेरिया कला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा आराधना एवं सरस्वती वंदना से किया गया।भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत हाई स्कूल, धनेरिया कला में 12 शिक्षक शिक्षिकाओं का शाल ,श्री फल, मोतियों की माला से एवं 10 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का माला, पेन एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान किया गया ! कार्यक्रम में शाखा सदस्य गोविन्द कारा, प्राचार्य , शाखा सदस्य एवं शिक्षक पंकज दुबे, शिक्षक धर्मेंद्र खनगवाल ,शिक्षका सरिता शक्तावत ,राजेन्द्र शर्मा,अनिता सिसोदिया ,अमित श्रृंगी ,मंगला सोनी ,सपना चौहान एवं छात्र-छात्राओं मे दीपिका अजमेरा, राधिका खराड़ी, निकिता अजमेरा,कोमलसूत्रकार,प्रेरणा अजमेरा,नीरज अजमेरा , लाल सिंह नायक , निरंजन जोशी , भावना तेली ,नीरू नायक को सम्मानित किया गया।
स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष रवि पोरवाल ने दिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष रवि पोरवाल, सचिव पिंटू शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप दरक, मनोज माहेश्वरी, सतीश गोयल, पंकज दुबे, संजय डांगी, हिम्मत सिंह, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, गोविंद कारा विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज माहेश्वरी ने किया एवं आभार सचिव पिंटू शर्मा ने माना। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान जन गण मन से हुआ।