नीमच टुडे न्यूज़ |नीमच में फुटबॉल संघ के द्वारा सीनियर नेशनल महिला चैम्पियन शीप के लिए 10 दिन का कोचिंग कैंप रायसेन जिले में लगाया गया था जिसमे जिला फुटबॉल संघ से पंजीकृत ईगल महिला टीम की निकिता धाकड़ का चयन 20 सदस्य टीम में किया गया हैं म.प्र.सीनियर महिला टीम भावनगर गुजरात में नेशनल सीनियर महिला चैंपियन शीप में भाग लेगी म.प्र. के चयन कार्यकर्ता एवं जिला फुटबॉल संघ के सचिव प्रमोद शर्मा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया की पहली बार महिला टीमों ने अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया था डी.फ.ए. नीमच के सभी पदाधिकारी एवं खेल प्रेमियो ने निकिता धाकड़ को बधाई प्रेरित की और उज्जव्वल भविष्य की कामना की |