नीमच टुडे न्यूज़ । सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास से भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। आरएसएस का कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बना है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया को बता दिया कि अब देश आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा। उक्त आशय के उद्गार विधायक दिलीपसिंह परिहार ने ग्राम बोरखेडी कलां में लगभग 20 लाख के भूमि पूजन व डोम लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इससे पूर्व विधायक परिहार ने ग्राम सरजना में घनश्याम पाटीदार के मकान से राधेश्याम खारोल के मकान की ओर 3.35 लाख की लागत से निर्मिंत होने वाली सी.सी.रोड एवं ग्राम सरजना में नीमच जाने वाले रास्ते की पुलिया पर 2.02 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सी.सी.रोड निर्माण का भूमि पूजन एवं 14.50 लाख की लागत से निर्मित सार्वजनिक डोम का लोकार्पण किया। विधायक परिहार ने कहा कि गांव गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है।
पशुधन योजना में सरकार द्वारा 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। किसान भाई खेती के साथ साथ फलदार वृक्ष भी लगाएं। गौपालन, भैंसपालन भी करें। देश में कृशि लाभ का धंधा बने, किसानों की आय दोगुना हो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार गांव गांव में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। कांग्रेस के लोग प्रदेश की लाडली बहनों को शराब पीने वाली बता रहे हैं। मां को गाली देने वाले नेताओं को जनता माफ नहीं करेगी। म.प्र.सरकार आगामी चुनाव से पूर्व लाडली बहनों को 3 हजार रूपए प्रतिमाह देगी। प्रदेश सरकार ने बिजली, सडक, पानी और खाद की समस्याओं से निजात दिलाई है। किसान सम्मान निधि देकर किसानों का सम्मान बढाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पं.अटलबिहारी वाजपेयी के नदी जोडो अभियान को साकार किया। किसी समय में प्रदेश में बिजली संकट था। आज 24 घण्टे बिजली मिल रही है और प्रदेश अन्य प्रदेशां को बिजली बेच रहा है। गांवों के मुक्तिधामों को अतिक्रमण मुक्त बनाकर बाउण्ड्रीवाल व शेड निर्माण और फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शारदा देवी धनगर, मंडल अध्यक्ष विश्वास पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, महामंत्री ममता नागदा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, सरपंच भोपाल अहीर, सरपंच गोपाल शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि नवल कृष्ण सुरावत व पार्टी के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।