बड़े अस्पताल में बड़ा बवाल थमा... परिजनों को सौंपा शव- मामला हुआ शांत, 46 घंटे बंजारा नेता आर सागर कछावा ने दिया धरना | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज । तीन दिन पहले  गुप्ता नर्सिंग होम में सत्यनारायण दायमा निवासी जोडमी की इलाज के दौरान हुई मौत हो गई थी।  इस मामले में गुप्ता नर्सिंग होम और झोला छाप डॉक्टर मुकेश राठौर का लेकर परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा था। बाद में नीमच जिला अस्पताल में बंजार नेता आर सागर कच्छावा के नेतृत्व में परिजन धरने पर बैठ गए और शव ले ले जाने से इंकार कर दिया। बंजारा नेता आर सागर कच्छावा ने मांग रख थी एक करोड़ रुपए मुआवजा, गुप्ता नर्सिंग होम और डॉ. मुकेश राठौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।  इस मांग को लेकर लगातार 46 घंटे आंदोलन चलता रहा। एसडीएम संजीव साहू सहित कई अन्य अधिकारियों ने समझाइश दी लेकिन वे नहीं माने। इसी बीच प्रशासन  ने शव किसी परिचित को दे दिया था। इस दौरान परिजनों से झूमा-झमटकी हुई और भारी बवाल मचा। बाद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरूण बाहेती अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और कलेक्टर से चर्चा की। चर्चा के बाद बंजारा नेता आर सागर कच्छावा व परिजनों से बता हुई।  मजिस्ट्रियल जांच के साथ 50 हजार रुपए की सहायता राशि, दो लाख रुपए संबल योजना और दो लाख रुपए मुख्यमंत्री निधि से दिलाने के आशवसान के बाद 46 घंटे से मच रहा बवाल शांत हुआ।

Top