नीमच टुडे न्यूज़ | जन-सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक बदलाव लाते हुए, मध्यप्रदेश में डायल-100 की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाते हुए डायल-112 को एकीकृत, स्मार्ट और बहु-एजेंसी आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा के रूप में स्थापित किया जा रहा है। बढ़ती आवश्यकताओं और बहु-एजेंसी समन्वय को देखते हुए, डायल-112 सेवा शुरू की जा रही है। अब पुलिस (100), स्वास्थ्य/एम्बुलेंस (108), अग्निशमन (101), महिला हेल्पलाइन (1090), साइबर क्राइम (1930), रेल मदद (139), हाईवे एक्सिडेंट रिस्पॉन्स (1099), और प्राकृतिक आपदा (1079) जैसी सभी सेवाएं एक ही नंबर 112 से उपलब्ध होंगी। तेजी से बदलते तकनीकी परिदृश्य और सेवा गुणवत्ता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, डायल-112 को अधिक कुशल, बुद्धिमान और नागरिक-जागरूक प्रणाली के रूप में पुनः डिज़ाइन किया गया है। विदित हो कि मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नीमच जिले को प्रदाय नवीन 12 एफआरव्ही वाहन (डायल-112) आज दिनांक 04.09.2025 को जिले के सभी थानों में तैनात कर दिया गया हैं। उक्त वाहन आज रात्रि से डायल-112 पर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जनता को पुलिस सेवा प्रदान करना प्रारंभ कर देंगे।