नीमच टुडे न्यूज़ |मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केमाध्यम से समाधान ऑनलाइन में आए 12 जिलों के चिन्हित प्रकरणों पर आवेदकों से संवाद कर उनकी शिकायतों का निराकरण कराया। इस मौके पर मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।समाधान ऑनलाईन में मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने अभियान चलाकर, लंबित सभी पेंशन प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा, कि कोई भी पेंशन का प्रकरण लंबित ना रहे। जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को समय पर लाभ मिलना चाहिए। उन्होने अभियान चलाकर जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसुति सहायता योजना के लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।नीमच में एन.आई.सी.कक्ष में आयोजित इस वीडियों कांफ्रेसिंग में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एस.पी. अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सी.ई.ओ.अमन वैष्णव, एडीएम लक्ष्मी गामड़, बी.एस.कनेश सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।