नीमच टुडे न्यूज़ |पूर्व मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से जावद क्षेत्र में अब शिक्षा के साथ, स्वास्थ्य एवं कृषि में AI Technology के इंटीग्रेशन के नवाचारों का शुभारंभ आज 09 सितंबर 2025 को प्रातः11:00 बजे कृषि उपज मंडी, जावद में किया जा रहा है । विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि नवाचारों के क्रम में प्रोजेक्ट दीप– 1500 बच्चों के लिए कौशल प्रशिक्षण,हेल्थ ऐप – फेस स्कैनिंग से 14 प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण,सेवा से प्रसन्नता अभियान – द्वितीय चरण,कृषि उपज मंडी में डोम का लोकार्पण, ₹1.25 करोड़ लागत से किसान भवन का भूमिपूजन किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में विनय सहस्त्रबुद्धे एवं डॉ. विजय भटकर (सुपर कंप्यूटर के जनक) उपस्थित रहेगे। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आव्हान किया है। जावद विस क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को इसी माह से ए.आई. की शिक्षा दी जाएगी। 9 सितंबर को जावद कृषि मंडी में योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके लिए जावद के 30 सरकारी स्कूलों में विशेष आईसीटी लैब भी तैयार की गई है। विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के अतिरिक्त आनॅलाइन व ऑफलाइन शिक्षा दी जाएगी।जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने बताया, कि वे लंबे समय से बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। क्षेत्र के इच्छुक बच्चों को
जापानी शिक्षा दी जा रही है। इसी क्रम में अब सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को आधुनिक एआई की शिक्षा देने की तैयारी है। इसके लिए प्रसिद्ध कम्प्यूटर वैज्ञानिक, आईटी लीडर पद्मश्री विजय भटकर की महाराष्ट्र नॉलेज ऑफ कॉरपोरेशन के साथ मिलकर विशेष कोर्स तैयार किए हैं। शुभारंभ 9 सितंबर सुबह11.30 बजे कृषि मंडी परिसर में होगा।