नीमच टुडे न्यूज़ |कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को एडीएम लक्ष्मीगामड़, बी.एस.कलेश ने की जनसुनवाई- 85 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे, मयूरी जोक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में अमरपुरा में ईश्वरलाल, कुण्डला के नाहरसिह , देहपुर के निर्मलदास, बगीचा नं.4 नीमच के आतिफ पठान,रिसाला मस्जिद दरगाह नीमच के शाबीर, खेरमालिया के ऊकारलाल,जीरन की संगीता कुंवर, अठाना के चांदमोहम्मद, विशन्या के राहुल, बिसलवास कलां के राधाबाई, भदाना के धनराज, मनासा के अजीज बेग, अरनिया मामादेव के कारूलाल, नीमच सिटी के सविताबाई, रतनगढ़ की सुशीला बैरागी ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इसी तरह सुवाखेडा की चंचल, कुम्हारा गली नीमच के इकराम कुरैशी, हरवार की रामकन्याबाई, नरसिंगपुरा की लालीबाई रावत, रामपुरा के रामलाल, कारूण्डा के शाहीद खान, कंजार्डा के प्रकाशचंद्र, पिपलियाबाग के गुलनाज बेगम, रेवली-देवली के शांतिलाल नागदा, डुंगलावदा के शिवलाल ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।