नीमच टुडे न्यूज़ | फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेता जयाप्रदा शनिवार रात विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और भगवान महाकाल के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल का ध्यान करते हुए नंदी हॉल में बैठकर अपनी मनोकामना नंदी के कान में कही। मंदिर के पुजारियों ने उनका विधिवत पूजन किया। जयाप्रदा ने कहा कि बाबा की कृपा से ही यह अवसर मिलता है। मीडिया से बातचीत में जयाप्रदा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के अपमान का मुद्दा उठाना दुखद है। उन्होंने कहा कि जो अब हमारे बीच नहीं हैं, उन पर इस तरह की टिप्पणियां करना अनुचित है।

जयाप्रदा ने महाकाल मंदिर के विकास की भी प्रशंसा की और कहा, "मोदी है तो मुमकिन है।" उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के देश के लिए किए गए त्याग की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा कोई और नहीं कर सकता। महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केवल महिला दिवस मनाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि महिलाओं को वास्तविक सम्मान कार्यों से दिखाना होगा। मंदिर प्रशासन के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जयाप्रदा को प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया।