MP पुलिस में 7,500 कांस्टेबल भर्ती, आवेदन 15 सितंबर से शुरू |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस विभाग में 7,500 कांस्टेबलों की सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होकर 29 सितंबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार ESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2025 तय की गई है। ESB डायरेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद अक्टूबर में परीक्षा सेंटर निर्धारित किए जाएंगे। भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ESB द्वारा आयोजित की जाएगी, जबकि फिजिकल टेस्ट की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी।इसके साथ ही, मंडल द्वारा जल्द ही सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन करें और नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

Top