नीमच टुडे न्यूज़ | सीड बॉल हरित क्रांति अभियान" के अंतर्गत नीमच क्षेत्र में 14,500 से अधिक सीड बॉल बीज की गेंद का बीजारोपण किया गया। इसमें नीम, जामुन, पीपल, शीशम, इमली, चरल आदि फलदार व छायादार वृक्षों के बीज शामिल हैं। बीजारोपण मुक्ति धाम, नदियों के किनारे, झाड़ियों और मंदिरों के बगीचों में किया गया। इस अभियान में वैकुंठ धाम समिति, मनोकामना महादेव मंदिर समिति, नगर पालिका, लकड़ी मंडी संघ सहित कई सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भाग लिया। हार्कियखाल डेम क्षेत्र में 5500 सीड बॉल रोपे गए, जहाँ गुरु लक्ष्मी नारायण शर्मा, समाजसेवी संतोष चोपड़ा, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। रामपुरा दरवाजा मुक्तिधाम पर भी 5000 सीड बॉल का रोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगरपालिका अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि, वन विभाग अधिकारी व स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही।