इस साल इंदिरा नगर में भी होगा रावण का दहन स्टाल हेतु निःशुल्क दी जाएगी नि:शुल्क जमीन, 21 फीट का होगा रावण | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज | इंदिरा नगर में रावण दहन की नई परंपरा का शुभारंभ 5 अक्टूबर को होगा। जो अनवरत चले ऐसे प्रयास मॉर्निंग क्लब द्वारा किए गए है। इस वर्ष से क्षेत्र में दशहरा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।  5 अक्टूबर आयोजित होने वाले रावण के पुतले दहन रावण दहन कार्यक्रम को लेकर आज शनिवार की प्रातः मॉर्निंग क्लब के सदस्यों के द्वारा मां शीतलामाताजी मंदिर खेल मैदान परिसर पर सफाई एवं समतल कार्य के साथ ही गाजर घास को उखाड़ने का कार्य प्रारंभ करवाया एवं पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खाने पीने की वस्तुओं के लिए, पार्किंग व मेले की जगह सुनिश्चित की। समिति के सदस्यों ने बताया कि जो भी संस्थान या दुकानदार यहां अपना स्टाल लगाना चाहते है वे समिति के सदस्यों से संपर्क कर अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते है। उन सभी को निःशुल्क रूप से जगह आवंटित की जाएगी। जगह सीमित है इसीलिए जो भी पहले आकर समिति के सदस्यों से संपर्क करेगा उनको जगह आवंटित हो जाएगी। इंदिरा नगर में पहली बार हो रहे रावण दहन कार्यक्रम को लेकर बड़ा ही उत्साह व जोश देखा जा रहा है। सभी को कार्यक्रम का इंतजार है | 

 

Top