नीमच में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की गूंज! गरबा में पहचान पत्र अनिवार्य, गैर-हिंदूओं की NO ENTRY!@NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक गौ सेवा केंद्र में आयोजित हुई, जिसमें संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई और ‘विमर्श’ व ‘नैतिक शिक्षा’ जैसे नए कार्यक्रमों की घोषणा की गई। विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला ने मोहल्ला समितियों के ज़रिए हर हिंदू घर तक संगठन की पहुँच बनाने, गौ सेवा और साप्ताहिक मिलन कार्यक्रमों को सक्रिय करने पर जोर दिया। बैठक में गरबा को लेकर कड़े नियमों का ऐलान हुआ—गरबा पंडालों में केवल पारंपरिक मूर्तियों की अनुमति होगी, AI से बनी मूर्तियाँ प्रतिबंधित रहेंगी, सांस्कृतिक वेशभूषा, माथे पर तिलक और पहचान पत्र के बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा, जबकि गैर-हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में नए दायित्व भी घोषित किए गए और बड़ी संख्या में प्रांत, विभाग और जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Top