नीमच टुडे न्यूज़ | कलेक्टर चंद्रा ने निर्देश दिए कि जिले में सोयाबीन उपज विक्रय करने वाले सभी किसानों का ऑनलाइन पंजीयन भांवातर भुगतान योजना के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास हो कि कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे।इस कार्य के लिए जिले में 71 पंजीयन केंद्र सहकारी समितियों, कियोस्क, एम.पी. ऑनलाइन और सोसायटी स्तर पर स्थापित किए गए हैं। पंजीयन कार्य 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है। प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन कम से कम 300 किसानों का पंजीयन अनिवार्य रूप से किया जाए।कलेक्टर ने मण्डी समितियों को निर्देश दिए कि किसानों की सुविधा के लिए नीमच, जावद एवं मनासा की मण्डियों में हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं, जहाँ न्यूनतम समय में उपज का विक्रय सुनिश्चित किया जाएगा। तीनों एसडीएम को निर्देश दिए गए कि मण्डी समितियों में नामित अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उपखंड स्तर पर बैठकों का आयोजन करें।