नीमच जिले में पशुओं के लिए निःशुल्क टीकाकरण, सहकारी सोसायटी परिसमापन और आईटीआई जावद में कैम्पस भर्ती | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । नीमच जिले में राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक पशुओं में खुरपका-मुंहपका (खुराड़) रोग की रोकथाम के लिए सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उपसंचालक पशुपालन डॉ. राजेश पाटीदार ने बताया कि जिले के सभी 662 ग्रामों में कुल 2 लाख 93 हजार पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। खुरपका-मुंहपका रोग वायरस जनित होता है, जो चारा, पानी और हवा के माध्यम से तेजी से फैलता है। इसे देखते हुए 214 वेट एवं पेरावेट टीमों द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 21 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण के बाद भारत पशुधन ऐप पर ऑनलाइन एंट्री कर एसएमएस के माध्यम से पुष्टि भी भेजी जा रही है। इधर सहायक आयुक्त सहकारिता राजू डाबर ने बताया कि अक्षय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. मनासा को मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत परिसमापन में लाया गया है। संस्था के परिसमापक के रूप में सहकारी निरीक्षक  एस.एल. बामनिया को नियुक्त किया गया है। वहीं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) जावद में 12 जनवरी 2026 को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक टोयोटा मोटर गुजरात एवं फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल प्रा. लि. द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जाएगी। इसमें 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा।

Top