श्री अजीत कुमार जी गांग (मामा) का दुःखद निधन  10 जनवरी 2026 शनिवार को हो गया था जिनका उठावना कल प्रातः 10:30 बजे |  @NeemuchToday

|| उठावना || 

हमारे भ्राता, अंशित के पूज्य पिताजी, जियांश-वेदांशी के दादाजी, मृदुल के बड़े पापा, वीर-पार्श्व के बड़े दादाजी, इंदर जी के कंवर साहब एवं दिनेश जी-राजकुमार जी-शैलेन्द्र जी श्रीमाल गुना वालो के जियाजी श्री अजीत कुमार जी गांग (मामा) सुपुत्र स्वर्गीय श्री गेदंमल जी गांग, रामपुरा का अरिहंतशरण दिनांक 10 जनवरी 2026 शनिवार को हो गया था।

कार्यक्रम
उठावना - सोमवार 12 जनवरी 2026 प्रातः 10:30 बजे
शोक निवारण एवं पगड़ी दस्तूर दोपहर 3:00 बजे स्थानः - आलमचन्द हाल, भागेश्वर मंदिर नीमच

शोकाकुल
गजराज सिंह, शांति लाल, आनंदीलाल, प्रकाशचन्द्र, चन्द्रप्रकाश, वीरेन्द्र गांग एवं समस्त गांग परीवार (रामपुरा, नीमच, इंदौर)

जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी | 

Top