नीमच का कचरा चीताखेड़ा में डालने के फैसले पर बवाल, 10 हेक्टेयर भूमि आवंटन के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण, प्रशासन को पीछे हटना पड़ा | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | चीताखेड़ा में  नीमच नगर पालिका के लिए कचरा निस्तारण हेतु प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड को लेकर चीताखेड़ा क्षेत्र में तीव्र विरोध देखने को मिला। प्रशासन द्वारा चीताखेड़ा अंबे माता मंदिर के समीप स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से लगी शासकीय भूमि में से 10 हेक्टेयर भूमि ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए आवंटित की गई है। जिला कलेक्टर डॉ. हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर जीरन तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा, नायब तहसीलदार श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी, पटवारी एवं तहसील महकमा नगर पालिका अधिकारियों के साथ सीमांकन एवं भूमि सुपुर्दगी हेतु मौके पर पहुंचा। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, चीताखेड़ा, रामनगर और लक्ष्मीपुरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए और भूमि आवंटन का कड़ा विरोध किया। पंचायत सरपंच  मंजू जैन एवं प्रतिनिधि  मनसुख जैन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कहा कि प्रस्तावित स्थल के पास धार्मिक स्थल अंबे माता मंदिर एवं शासकीय स्कूल स्थित है, जहां कचरा डालना बच्चों और ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। सरपंच  जैन ने आरोप लगाया कि पंचायत को विश्वास में लिए बिना यह निर्णय लिया गया है, जो अस्वीकार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यहां ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया गया तो वे भूख हड़ताल करेंगी। आक्रोशित ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं के विरोध को देखते हुए तहसील महकमा बिना सीमांकन किए लौट गया। नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी ने बताया कि जनआक्रोश की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दी गई है और आगे निर्णय प्रशासन स्तर पर लिया जाएगा।

Top