नीमच टुडे न्यूज़ । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को नीमच शहर के हिंगोरिया स्थित एवं जावद के बावल रोड स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल शुद्धीकरण प्रक्रिया, फिल्ट्रेशन, क्लोरीनेशन एवं जल परीक्षण की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जावद के वार्ड क्रमांक 14 में नल से होने वाली जल आपूर्ति को भी देखा और रहवासियों से चर्चा कर पेयजल की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने ज्ञान मंदिर कॉलेज परिसर में स्थित पेयजल टंकी का अवलोकन कर वहां की सफाई एवं जल परीक्षण व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने टंकियों की नियमित साफ-सफाई, समय-समय पर धुलाई और जल गुणवत्ता की जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर चंद्रा ने स्पष्ट कहा कि कहीं भी दूषित या अशुद्ध पेयजल की शिकायत मिलने पर तत्काल जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जाए। पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह सीधे आम नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु विशेष निगरानी और एहतियाती उपाय अपनाने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी शहरी विकास पराग जैन, एसडीएम जावद प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे, सीएमओ दुर्गा बामनिया सहित संबंधित अधिकारी एवं नगरीय निकायों का अमला उपस्थित रहा।