नीमच टुडे न्यूज़ | माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण हेतु सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना रामपुरा पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की।दिनांक 10 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम करनीखेड़ा में नाले के किनारे गेहूं/तुलसी के खेत में अवैध रूप से उगाए गए गांजा के हरे पौधों पर दबिश दी गई। मौके से लगभग 5 हजार पौधे, कुल वजन 3 क्विंटल 20 किलोग्राम, अनुमानित कीमत 9 लाख 50 हजार रुपये जब्त किए गए।भूमि स्वामी अज्ञात के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। निरीक्षक विजय सागरिया, सउनि नसीम अहमद, सउनि अब्दुल अलीम, प्र.आर. देवेश मालवीय, नितिन पुरोहित, प्रदीप तिवारी, रघुवीर सिंह, भूरसिंह डोडियार, सुनील भूरिया, विजय बारीवाल एवं सोनू कलोसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।