नीमच टुडे न्यूज़ | गांधी जयंती के अवसर पर नीमच स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम (दुकान क्रमांक 17-18) में विशेष छूट योजना का शुभारंभ विधायक दिलीपसिंह परिहार ने दीप प्रज्वलन और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर श्री परिहार ने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योग उत्पादों को अपनाएं। उन्होंने कहा, "स्वदेशी वस्त्रों का उपयोग न केवल हमारे राष्ट्रपिता के विचारों को सम्मान देना है, बल्कि यह स्थानीय कारीगरों और आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती देता है।"विशेष छूट योजना के तहत ग्राहकों को खादी पर 20+10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जो कि 2 अक्टूबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी।परिहार ने आमजन से इस अवसर का लाभ उठाने और खादी को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खादी अपनाना केवल एक वस्त्र नहीं, बल्कि एक विचारधारा को अपनाना है, जो देश की आर्थिक और सांस्कृतिक आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।