थाना प्रभारी विकास पटेल पहुंचे इंदिरा नगर, दशहरा उत्सव स्थल का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । इंदिरा नगर क्षेत्र में 5 अक्टूबर 2025, रविवार को आयोजित होने वाले दशहरा उत्सव मेला एवं रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार शाम थाना प्रभारी विकास जी पटेल ने गैस गोदाम गणपति नगर स्थित दशहरा उत्सव स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।थाना प्रभारी पटेल के साथ अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। उन्होंने आयोजन समिति मॉर्निंग क्लब के सदस्यों से चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संभावित भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही।सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना प्रभारी ने आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा उपकरण तथा इमरजेंसी मेडिकल सहायता जैसी तैयारियों को प्राथमिकता दी जाए।उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके।उल्लेखनीय है कि दशहरा उत्सव को लेकर स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल है, और प्रशासन भी आयोजन को सफल व सुरक्षित बनाने के लिए तत्पर है।

Top