नीमच टुडे न्यूज़ | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोक सेवकों से प्रदेश के समग्र और समावेशी विकास के लिए मिशन मोड में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शासन की जवाबदेह व्यवस्था से योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक शीघ्रता से पहुँचना चाहिए।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुड गवर्नेंस से ग्रेट रिजल्ट मिलते हैं, और सभी अधिकारी जनकल्याण के कार्यों में नवाचार के साथ संलग्न हों। उन्होंने विशेष रूप से कृषि, शिक्षा और सिंचाई परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर बल दिया। साथ ही, सुशासन को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया और जनसंपर्क को प्रभावी बनाने की आवश्यकता बताई।मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने "विकसित मध्यप्रदेश @2047" विजन पर कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीम भावना से ही जिले का सर्वांगीण विकास संभव है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर, कमिश्नर व जिला पंचायत सीईओ मौजूद रहे।