निकायों, पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्तियां आमंत्रित 17 अक्‍टूबर तक प्रस्‍तुत करें आपत्तियां |एडीएम की अध्‍यक्षता में स्‍टेडिंग कमेटी की बैठक सम्‍पन्‍न | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ |  म.प्र.राज्‍य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकाय, पंचायतों की फोटोयुक्‍त प्रारूप मतदाता सूची 2025 का प्रकाशन 8 अक्‍टूबर 2025 को किया जा चुका हैं। इस संबंध में स्‍टेडिंग कमेटी के सदस्‍यों की बैठक बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एस. कलेश की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई । अपर कलेक्‍टर ने बी.एल.ए.नियुक्‍त करने के संबंध में उपस्थित राजनैतिक दलों के सदस्‍यों से कहा। बैठक में एसडीएम संजीव साहू, मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दल के सदस्‍य, भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के श्री ब्रजेश मित्‍तल, भारतीय जनता पार्टी के श्री कृष्‍ण कुमार शर्मा, आम आदमी पार्टी के सचिव चन्‍द्रेश सेन, उपस्थित थे। सहायक संचालक एवं राज्‍य स्‍तरीय मास्‍टर ट्रेनर  मनोज जैन ने मतदाता सूची व दावे आपत्ति प्राप्‍त करने के संबंध में आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विस्‍तारपूर्वक जानकारी दी। बताया गया, कि नगरीय निकाय, पंचायतों की फोटोयुक्‍त मतदाता सूची 2025 हेतु 8 से 17 अक्‍टूबर 2025 तक  प्रात: 10:30 से अपरान्‍ह 03:00 बजे तक दावे आपत्ति प्राप्‍त किये जायेंगे।
पंचायतों की फोटोयुक्‍त मतदाता सूची 2025 हेतु संबंधित ग्राम पंचायत पर दावा आपत्ति
प्राप्‍त करने के लिये 242 प्राधिकृत अधिकारी नियुक्‍त किए गए है।
नगरीय निकाय की फोटोयुक्‍त प्रारूप मतदाता सूची 2025 हेतु मतदान केंद्र पर दावा
आपत्ति प्राप्‍त करने के लिये भी 242 प्राधिकृत अधिकारी को नियुक्‍त किए गए है।

Top