कुकड़ेश्वर व रतनगढ़ पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ ।राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (NCSAM) के अंतर्गत जिले में साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान जोर पकड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कुकड़ेश्वर एवं रतनगढ़ द्वारा विद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।कुकड़ेश्वर थाना द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय, ग्राम नलवा में तथा रतनगढ़ थाना द्वारा सैफिया स्कूल में आयोजित इन कार्यक्रमों में स्कूली छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में बताया गया कि सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर करें और केवल विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करें। साथ ही छात्रों को ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहने, मजबूत पासवर्ड रखने, प्राइवेसी सेटिंग्स को सक्रिय रखने, फर्जी ऑनलाइन लॉटरी, लोन, बीमा और ऑफर्स से सतर्क रहने जैसे अहम बिंदुओं पर जानकारी दी गई।करीब 200 छात्रों और स्टाफ की उपस्थिति में हुए इन जागरूकता कार्यक्रमों में पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर उपयोगी टिप्स दिए गए, ताकि नई पीढ़ी डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रह सके।इन प्रयासों से जिले में साइबर अपराधों के प्रति सजगता और समझदारी विकसित करने का संदेश प्रसारित हुआ।
 

Top