नीमच टुडे न्यूज़ ।राजस्व प्रकरणों के निराकरण में नीमच जिले ने मध्यप्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। आरसीएमएस (RCMS) पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में से 86 प्रतिशत मामलों का समाधान कर जिले ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह जानकारी सोमवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दी गई। कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी नक्शा विहीन ग्रामों का भौतिक सत्यापन कर ग्रामवार समय-सीमा में नक्शा निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए।बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि आम, शासकीय व परंपरागत रास्तों से जुड़े विवादों को एक सप्ताह में सूचीबद्ध कर, मध्यस्थता के माध्यम से समाधान किया जाए, जिससे आपसी सौहार्द्र बना रहे।
कलेक्टर ने मजरे-टोले को नवीन राजस्व ग्राम घोषित करने, नक्शा तरमीम और बटांकन कार्य में तेजी लाने तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शेष हितग्राहियों की ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।