नीमच में जनसुनवाई आयोजित, दिव्यांग को दी गई आर्थिक सहायता | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ |  कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मनासा उपखंड के गांव कुंडला निवासी दिव्यांग मदनलाल को 10,000 रुपए की तत्कालिक आर्थिक सहायता रेडक्रॉस से देने के आदेश दिए गए। साथ ही, उन्हें स्वरोजगार हेतु ऋण और अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर बी.एस. कलेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में नीमच, मनासा, जावद, कुकड़ेश्वर सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों जैसे गिरदौड़ा के किशनसिंह, मनासा के भगतराम, ढाकनी के कन्हैयालाल, चीताखेड़ा की नसीम बेगम, नीमच के भेरूलाल, दारू के बाबूलाल, जावद के मदनलाल आदि ने अपनी समस्याएं रखीं।कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से विचार कर संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Top