टैगोर मार्ग पर ही लगेगा दिवाली बाजार ,विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भोपाल से दिए आदेश, कहा – गरीबों को व्यवसाय करने दें |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । दो दिन से धरने पर बैठे फुटकर दुकानदारों का संघर्ष आखिर रंग लाया। टैगोर मार्ग पर दिवाली बाजार लगाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे व्यापारियों को अब राहत मिल गई है। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भोपाल से प्रशासन को आदेश दिलवाए, जिसके बाद टैगोर मार्ग पर ही दिवाली बाजार लगाने की स्वीकृति दे दी गई है। दशहरा मैदान में बाजार लगाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन दुकानदार टैगोर मार्ग पर ही पारंपरिक रूप से बाजार लगाने की मांग पर अड़े थे। दो दिन से हड़ताल पर बैठे इन दुकानदारों को समर्थन देने कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती, किसान नेता राजकुमार अहीर और अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमंत हरित ने भी मौके पर पहुंचकर दुकानदारों की पीड़ा सुनी। हेमंत हरित ने तत्परता दिखाते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार से भोपाल में फोन पर बातचीत कराई, जिसके बाद तुरंत प्रशासन को आदेश जारी हुए। अब दिवाली बाजार दशहरा मैदान की बजाय टैगोर मार्ग पर ही लगेगा।
लोकल फॉर वोकल : सभी का व्यवसाय चले 

विधायक परिहार ने कहा कि "लोकल फॉर वोकल हमारा लक्ष्य है। दिवाली पर स्वदेशी वस्तुएँ खूब बिकें और हर वर्ग का व्यवसाय चले — यही उद्देश्य है। बड़े दुकानदार भी कमाएं और छोटे भी, ताकि सभी की दिवाली धूमधाम से मने।"
हरित साथ बैठे, खाना खाया और अड़े रहे फुटकर दुकानदारों के धरने में भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, लोकेश चांगल, अरुण प्रजापति सहित कई नेता शामिल हुए। सभी नेताओं ने धरनास्थल पर बैठकर दुकानदारों के साथ भोजन किया और उन्हें आश्वासन दिया कि बाजार टैगोर मार्ग पर ही लगेगा। शाम तक प्रशासन की स्वीकृति मिलते ही बाजार की खुशी लौट आई।

Top