नीमच टुडे न्यूज़। छिंदवाड़ा में सिरप पीने से कई बच्चों की मौत की दर्दनाक घटना के बाद नीमच में कांग्रेस ने गहरा विरोध जताया। आज नीमच ट्राम सेंटर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोन धरना प्रदर्शन कर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने बच्चों के परिवारों को न्याय दिलाने तथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने मांग रखी कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही कांग्रेस ने राज्य सरकार से राजेंद्र शुक्ल के इस्तीफे की भी मांग की, जिन्हें इस घटना के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश अहीर, योगेश प्रजापति, बृजेश सक्सेना, मोनू लाक्स समेत कई अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे। नेताओं ने बताया कि बच्चों की मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।