
नीमच टुडे न्यूज़ | मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार, नगर निकाय एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2025 का प्रकाशन 8 अक्टूबर 2025 को किया गया था। इसके पुनरीक्षण कार्य के पर्यवेक्षण हेतु गोविन्द सिंह चौहान, रा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।प्रेक्षक चौहान इस समय नीमच जिले के प्रवास पर हैं और वे स्थानीय रेस्ट हाउस, पिपलिया बाग, नीमच में उपलब्ध हैं। उन्होंने गुरुवार को जावद विकासखण्ड के ग्राम मोरवन, डीकेन, रतनगढ़, बावल नई एवं सिंगोली क्षेत्र के फुसरिया आदि गांवों में दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए निर्धारित केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।प्रेक्षक ने सभी प्राधिकृत कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए उपलब्ध रहें। दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित की गई है।मतदाता सूची से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए प्रेक्षक श्री चौहान प्रातः 10:00 से 11:00 बजे एवं सायं 6:00 से 7:00 बजे तक बातचीत के लिए उपलब्ध रहेंगे। जनता से आग्रह है कि वे अपने मतदाता अधिकारों की रक्षा हेतु समय पर दावा आपत्तियां प्रस्तुत करें।

