धनतेरस पर नीमच को मिली बड़ी सौगात 348 परिवारों को मिला पक्का घर, 33 व्यावसायिक भूखंड स्वीकृत |@NeemuchToday

 नीमच टुडे न्यूज़ । धनतेरस के पावन अवसर पर नीमच नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 348 आवासों का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया। इस योजना के एएचपी घटक के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 144, निम्न आय वर्ग के लिए 144 और मध्यम आय वर्ग के लिए 60 आवास निर्मित किए गए हैं। इसके साथ ही 33 व्यावसायिक भूखंडों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। यह महत्वाकांक्षी योजना 39.26 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुई है, जिसमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद नीमच को 2.16 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से हितग्राहियों को आवास की चाबियां सौंपते हुए कहा कि यह दीपावली 348 परिवारों के जीवन में सच्चा उजाला लेकर आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अब जरूरतमंदों को सुरक्षित व सम्मानजनक आवास मिल पा रहा है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, ओमप्रकाश सकलेचा और अनिरुद्ध माधव मारू भी मौजूद रहे। सांसद गुप्ता ने कहा कि वर्षों से लोगों का सपना रहा पक्का घर अब साकार हुआ है। कार्यक्रम में 25 ग्राम पंचायतों को स्वच्छता रथ भी भेंट किए गए। संचालन डॉ. राजेश पाटीदार ने किया, और नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने इसे नीमच के लिए गौरव का क्षण बताया।

Top