मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा – किसानों को भावांतर योजना में किसी प्रकार की असुविधा न हो |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के किसानों के हित में प्रारंभ की गई भावांतर योजना का व्यापक स्वागत हो रहा है। योजना में अब तक 9.36 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि योजना की संपूर्ण प्रक्रिया में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि प्रदेश के सात जिलों – उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, विदिशा और सागर में 50 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। इसके अलावा 21 जिलों में 10 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोयाबीन विक्रय हेतु मंडियों और उपमंडियों में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी की जाएं। किसानों को योजना से जुड़ी जानकारी समय पर मिले और डीबीटी के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी रहे।बैठक में बताया गया कि सोयाबीन की विक्रय अवधि 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक रहेगी। सभी मंडियों में तकनीकी और मानव संसाधन व्यवस्थाएं की गई हैं, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ किसानों तक सरलता से पहुँचे, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Top