मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन में सुनी जनता की समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से *समाधान ऑनलाइन* कार्यक्रम में प्रदेशभर के आवेदकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य सुशासन और जनकल्याण है, इसलिए अधिकारी प्रत्येक स्तर पर नवाचार करें और जनसुनवाई को सुशासन की मिसाल बनाएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तकनीकी कारणों से लंबित शिकायतों का एक माह में शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। 

डॉ. यादव ने कहा कि सरकार के पास बजट और धन की कोई कमी नहीं है, अतः आहार अनुदान, छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति और प्रसूति सहायता योजनाओं की राशि समय पर हितग्राहियों को मिले। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगरीय निकायों को निर्देश दिए कि वर्षाकाल समाप्त हो चुका है, अतः सड़कों की गुणवत्ता और संधारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। वीसी में मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। नीमच में एनआईसी कक्ष से कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, एडीएम बी.एस. कलेश एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए।
 

Top