नीमच टुडे न्यूज | भाजपा संगठन में नीमच से प्रदेश की राजनीति में लंबी उड़ान भरने वाले युवा नेता पवन पाटीदार ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने क बाद भोपाल पहुंचे। भोपाल पहुंचने पर उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर स्वागत किया वहीं सीएम यादव ने भी पवन पाटीदार को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा कराया। इस अवसर पर पवन पाटीदार ने प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, एमएसएमई मंत्री चेतन्य कशयप से भी मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरी स्वतंत्रता, जाओ काम करो प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पवन पाटीदार को कहा जाओ प्रदेश में घूमे, संगठन को मजबूत करो, पूरी स्वतंत्रता। भाजपा कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मुलाकात के दौरान पवन पाटीदार ने स्वागत किया और प्रदेशाध्यक्ष का धन्यवाद दिया। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा आप प्रदेश में जाए और संगठन को मजबूत बनाए काम करे, आपको पूरी स्वतंत्रता। 