जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का सफल आयोजन एसपी अंकित जायसवाल ने 39 शिकायतों का किया संतुष्टि पूर्वक निराकरण @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन जोन, उमेश जोगा के निर्देशानुसार जोन के सभी जिलों में मंगलवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पुलिस कंट्रोल रूम, नीमच स्थित सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान के लिए उपस्थित हुए। एसपी  जायसवाल ने प्रत्येक आवेदक की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित थाना प्रभारियों को शिकायतों के त्वरित एवं निष्पक्ष निराकरण के निर्देश दिए। शिविर में सीएम हेल्पलाइन की कुल 39 शिकायतों — जिनमें लेवल-1 की 35, लेवल-2 की 2 एवं लेवल-3 की 2 शिकायतें शामिल थीं  का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर शिकायतें बंद करवाई गईं। इसी प्रकार, लगभग 50 फरियादियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के समाधान हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए गए। एसपी अंकित जायसवाल ने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे सभी आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई से संबंधित शिकायतें, तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े प्रकरणों पर प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच किरण चौहान, एसडीओपी जावद रोहित राठौर, डीएसपी महिला सुरक्षा निकीता सिंह, जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, संबंधित शाखाओं के प्रभारी एवं बड़ी संख्या में फरियादी/आवेदक उपस्थित रहे।

Top