नीमच टुडे न्यूज़ | महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला मुख्यालय नीमच में गुरुवार को उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला जिला पंचायत सभाकक्ष में संभागीय संयुक्त संचालक राजेश मेहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य विभागीय अमले को बाल विवाह की रोकथाम के लिए सक्रिय एवं सजग बनाना है।संयुक्त संचालक मेहरा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम का संचालन सुचारु रूप से किया जाए, उड़नदस्तों का गठन कर क्षेत्र में नियमित भ्रमण किया जाए तथा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए सूचना तंत्र को सदैव अलर्ट रहना आवश्यक है।कार्यक्रम के दौरान मेहरा ने नीमच जिले द्वारा डिजाइन किए गए बाल विवाह रोकथाम के विशेष स्टीकर का भी शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।