नीमच टुडे न्यूज़ | मंदसौर गुरु जैन दिवाकर की जन्म जयंती महोत्सव के अवसर पर जैन समाज द्वारा नगर में एक भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह गुरु की शिक्षाओं और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।समारोह के दौरान, नगर के प्रमुख मार्गों से होकर यह चल समारोह बस स्टैंड पर पहुंचा, जहाँ कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने गर्मजोशी से इसका स्वागत किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजनारायण लाड़, राजेश सोलंकी, वहीद जैदी, इष्टा भाचावत, राखी सत्रावाला, सुनील पामेचा, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, अजय सोनी, आमीन खान, राकेश सेन, भैरूलाल कुमावत, नमन मोदी, और नरेंद्र मालू सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।सभी नेताओं ने जैन समाज की इस पहल की सराहना करते हुए जैन धर्म के महत्व और गुरु दिवाकर की शिक्षाओं को पूरे समाज में फैलाने का आह्वान किया। समारोह के दौरान, विभिन्न धार्मिक गीतों और झांकियों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की।