टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना से बदली दुर्गाशंकर की जिंदगी |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना ने मनोहरपुरा निवासी दुर्गाशंकर पिता छितर के जीवन में खुशहाली ला दी है। दुर्गाशंकर को इस योजना के अंतर्गत 80 हजार रूपये का ऋण प्राप्त हुआ, जिससे उन्होंने किराना दुकान प्रारंभ की। वर्तमान में वह इस व्यवसाय से प्रतिमाह लगभग 8 हजार रूपये की स्थायी आमदनी अर्जित कर रहे हैं।

दुर्गाशंकर को जब टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना की जानकारी मिली, तो उन्होंने जिला जनजातीय कार्य विभाग, नीमच से संपर्क कर ऋण के लिए आवेदन किया। आवेदन स्वीकृत होने के बाद, उन्हें 2 नवम्बर 2023 को भारतीय स्टेट बैंक, सिंगोली शाखा से 80 हजार रूपये का ऋण प्राप्त हुआ। इस राशि से उन्होंने किराना दुकान की आवश्यक सामग्री खरीदी और व्यवसाय आरंभ किया।

आज दुर्गाशंकर न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर तरीके से कर रहे हैं, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक सफल कदम भी बढ़ा चुके हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना ने उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है और उनके जीवन स्तर में सुधार लाया है।

Top