नीमच टुडे न्यूज़ ।कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित कर जिलेभर से आए 102 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान उज्जैन निवासी राजेश नागर ने स्कीम नंबर 34, नीमच के प्लॉट नंबर 389 का सीमांकन कर कब्जा दिलाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ को मौके पर जाकर सीमांकन कर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार नगर पालिका द्वारा उसी दिन आवेदक को भूखंड का कब्जा प्रदान कर दिया गया।
इसी दौरान राजपाल सिंह, निवासी कमल अग्रसेन भवन के पास, ने अपनी पुत्री कीर्ती राठौर के एम्स में इलाज हेतु आर्थिक सहायता की मांग की। कलेक्टर ने तत्काळ राहत के रूप में रेडक्रास सोसाइटी से आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में जिले के विभिन्न ग्रामों — बिसलवास बामनिया, डूंगलावदा, नई बावल, सुवाखेड़ा, नेवड़, जावी, नयागांव, खोर सहित अन्य क्षेत्रों के नागरिकों ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एडीएम बी.एस. कलेश, एसडीएम संजय साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।