नीमच टुडे न्यूज़ । बुधवार 5 नवंबर को सुबह अचानक विधायक दिलीप सिंह परिहार और नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा बंसल चौराहा (समता चौराहा) पहुंचे और नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) श्रीमती दुर्गा बामनिया मौके पर मौजूद रहीं।
विधायक और नपाध्यक्ष ने नपा सीएमओ से शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर नपा के स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक और गैंग प्रभारी अविनाश घेघट भी उपस्थित थे।
नगर पालिका नीमच द्वारा बारिश के बाद मुख्य मार्गों के दोनों ओर और डिवाइडर पर उत्पन्न कचरा और झाड़ियों को हटाने का कार्य निरंतर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को अंबेडकर रोड पर जेसीबी व नगर पालिका के सफाई अमले के माध्यम से सड़क के दोनों ओर झाड़ियां, कचरा, खरपतवार और अन्य अनुपयोगी सामग्री हटाई गई।
इस दौरान नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक और स्वच्छता पर्यवेक्षक भी मौजूद थे। विधायक और नपाध्यक्ष ने सफाई कार्य की सराहना करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर को स्वच्छ और स्वास्थकर बनाए रखने के लिए यह कार्य नियमित रूप से जारी रहे।