नीमच टुडे न्यूज। बुधवार को विद्युत मंडल पेंशनर्स संघ की मासिक बैठक बस स्टैंड सब स्टेशन स्थित पेंशनर कार्यालय पर संघ के संरक्षक एस.बी. ताम्रकार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर्स व फैमिली पेंशनर्स ने भाग लिया। प्रारंभ में प्रांतीय उपसचिव भूपालसिंह राठौर ने जीवित प्रमाण पत्र तथा संघ की गतिविधियों की जानकारी दी। जिला उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि सरकार लाभ में चल रहे उपक्रमों का निजीकरण कर आम जनता को पूंजीपतियों के रहमोकरम पर छोड़ रही है। रोडवेज और बीएसएनएल की तरह अब बिजली विभाग का निजीकरण जनता के हितों के खिलाफ है। निजीकरण से बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक असमानता बढ़ रही है।संघ के सचिव सुरजमल आर्य ने कहा कि बिजली निजीकरण का पुरजोर विरोध होना चाहिए। सरकार पहले पेंशन की गारंटी दे, क्योंकि अधिकांश पेंशनर्स की आय का यही एकमात्र स्रोत है। उन्होंने कहा कि निजीकरण के तृतीय स्थानांतरण प्रावधान से सेवा शर्तें बदलने का अधिकार निजी कंपनियों को मिलेगा, जिसका विरोध आवश्यक है। बैठक के अंत में सहकारी साख संस्था के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत कर सहभोज किया गया।