विधायक दिलीप सिंह परिहार ने किया विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन, ग्रामीणों को जल्द मिलेंगी नई सौगातें |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। नीमच विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामनबर्डी में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने 1 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत सड़क, डोम और पेयजल सहित विभिनन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इन कार्यों के पूर्ण होने के बाद गांव के आधारभूत ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार आएगा। विवरण:विधायक परिहार ने इस अवसर पर स्थानीय जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं ग्रामीण विकास पर केंद्रित हैं। उन्होंने बताया कि जिस 1.28 करोड़ रुपये की राशि के कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है, उनमें नई सड़कों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था का विस्तार, तथा सार्वजनिक उपयोग के डोम का उन्नयन शामिल है।कार्यक्रम के दौरान, विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करना है।विधायक द्वारा लोकार्पण और भूमिपूजन किए जाने के बाद, संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे निविदा प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा कर निर्माण कार्य शुरू करें। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री धन सिंह कैथवास, जिला मंत्री रोशन वर्मा, मंडल अध्यक्ष विश्वास पाटीदार, महामंत्री ममता नागदा एवं सतीश यादव, जिला पंचायत सदस्य मनीषा धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, पूर्व महामंत्री सूरज सिह  शक्तावत, वरिष्ठ नेता रामचन्द्र, वरिष्ठ नेता उमराव सिह  गुर्जर, जनपद सदस्य प्रताप सिंह तथा सभी सरपँचगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Top