नीमच टुडे न्यूज़। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र से रतनगढ़ के युवा नेता कमल छपरीबंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस जावद विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। वहीं रतनगढ़ के ही ऊर्जावान युवा नेता अंकित शर्मा को रतनगढ़ ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों युवाओं ने अपनी मेहनत, संगठन के प्रति निष्ठा और युवाओं के बीच मजबूत पकड़ के बल पर यह सफलता हासिल की है। उनकी जीत से रतनगढ़ क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
रतनगढ़ में जगह-जगह कमल छपरीबंद और अंकित शर्मा का स्वागत किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी दोनों नेताओं को बधाइयाँ देने का सिलसिला लगातार जारी है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, पूर्व ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष शंभू भाई चरण, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैरागी, पूर्व युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष कमल सिंह, दीपक शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, बंटी भाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने दोनों युवाओं का पुष्पमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।युवा कांग्रेस के इन दोनों नेताओं ने कहा कि वे संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा क्षेत्र के युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।