नीमच टुडे न्यूज़। 9 नवम्बर को गांधी वाटिका स्थित बालाजी मंदिर परिसर में हिन्दू युवा संगठन, नीमच द्वारा भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेशाध्यक्ष पवन पाटीदार का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने पाटीदार का माला पहनाकर सम्मान किया और उत्साहपूर्वक नारे लगाए। कार्यक्रम में संगठन अध्यक्ष लक्की हरित, मोहित पाराशर, अनमोल लखेरा, प्रियांशु जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। समारोह के दौरान संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि पवन पाटीदार ने हमेशा समाज और युवाओं के हित में सक्रिय भूमिका निभाई है, इसलिए यह सम्मान उनके कार्यों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।