फोर लेन सड़क निर्माण स्थल पर यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन की संयुक्त बैठक |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | कलेक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आज जावद फंटा से स्पेंटा पेट्रोल पंप तक निर्माणाधीन फोर लेन सड़क पर सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम महोदय, तहसीलदार महोदय, थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर तथा रोड निर्माण कंपनी के जनरल मैनेजर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान निर्माणाधीन क्षेत्र में भारी वाहनों के सुरक्षित संचालन एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्णय लिए गए। यातायात को व्यवस्थित रखने हेतु भारी वाहनों के डायवर्जन के लिए चार प्रमुख प्वाइंट— जावद फंटा, मैसी शोरूम, स्पेंटा पेट्रोल पंप तथा मनासा नाका  को चिन्हित किया गया। साथ ही सड़क निर्माण कंपनी को तत्काल प्रभाव से रोड रिफ्लेक्टर, चेतावनी संकेतक, सूचनात्मक बोर्ड, स्टॉप संकेतक, रोड मार्किंग, अनिवार्य संकेतक तथा डिवाइडर सहित सभी सुरक्षा संकेतकों को लगाने के निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य के दौरान यातायात प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में कल दिनांक को थाना यातायात कार्यालय में ट्रक संचालकों की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें निर्माण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को और प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक  रोड प्लान तैयार किया जाएगा।

Top