नीमच के उगरान में जहरीला पानी, ग्रामीणों ने दी धरने की धमकी | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | जीरन तहसील अंतर्गत फोफलिया ग्राम पंचायत के उगरान गांव में पेयजल को लेकर गंभीर समस्या सामने आई है। लगभग 2000 की आबादी वाले इस गांव में एक सरकारी कुआं है, जिससे पूरे गांव को नलों के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता है। कुएं पर सुरक्षा जाली नहीं होने के कारण उसमें पक्षी और चूहे गिरकर मर जाते हैं, जिससे पानी दूषित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मृत जीवों के सड़ने से जहरीला पानी गांव में सप्लाई किया जा रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है।ग्रामीणों ने इस गंदगी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए और संबंधित कर्मचारियों को कई बार सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को अर्जुन धनगर, दिग्विजय सिंह, मोहनदास सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुएं में मृत पक्षी व चूहे देखे। आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत को चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में कुएं की सफाई और जाली नहीं लगाई गई तो वे पंचायत के सामने धरना देंगे।

Top