नीमच की उड़ान: सौर हब, मेडिकल कॉलेज और रोजगार के नए अवसर | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री  निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक एवं प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले में हुए विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। प्रभारी मंत्री भूरिया ने कहा कि बीते दो वर्षों में नीमच जिले ने धार्मिक, पर्यटन, औद्योगिक, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने बताया कि नीमच अब सौर ऊर्जा के हब के रूप में पहचान बना रहा है।

सिंगोली तहसील के ग्राम बड़ी कवई में 300 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित होकर विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि 350 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है, जिसमें एमबीबीएस की पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है और वर्तमान में 200 छात्र अध्ययनरत हैं। जिले में उद्योगों के क्षेत्र में भी निवेश बढ़ा है। 150 नए एमएसएमई उद्योग स्थापित हुए हैं, जिससे 1096 लोगों को रोजगार मिला है। साथ ही एमपीआईडीसी के माध्यम से 11 बड़ी औद्योगिक इकाइयों में हजारों करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। बैठक में विधायकों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी और जिले के समग्र विकास पर संतोष व्यक्त किया।

Top