नीमच टुडे न्यूज़ | झांझरवाड़ा स्थित मालवा पेट्रो फैक्ट्री में मेंटेनेंस कार्य के दौरान अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। हादसे में चार मजदूर झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च उपचार के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में टायर जलाकर ऑयल बनाया जाता है और घटना के समय वहां लगभग 15 मजदूर काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
