बस हादसा टला, पेड़ ने बचाई यात्रियों की जान — नीमच-जावी रोड पर बड़ा हादसा टला |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । जावी-नीमच रोड पर आज सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में उतर गई। बस पेड़ पर अटक जाने से बड़ा हादसा टल गया और बस पलटने से बच गई। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ और पेड़ की वजह से बस पूरी तरह पलटने से बच गई। हादसे में 3 से 4 यात्रियों को मामूली खरोंचें आईं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार संतोष कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।

Top